Punjab:Opposition Stop Chhath Puja Celebrations In Ludhiana|लुधियाना छठ पूजा समारोह रुकवाने का विरोध

2022-10-31 8

#Punjab #Ludiana #ChhathPuja
पंजाब के जिला लुधियाना में छठ पूजा धूम-धाम से मनाई गई। वहीं कुछ इलाके ऐसे भी जहां पुलिस ने समारोह बंद भी करवाए। पुलिस की इस कार्रवाई का लोगों ने विरोध भी किया। गिल कैनाल ब्रिज के पास पुलिस द्वारा छठ पूजा समारोह को रोकने के बाद लोगों ने रोष जताया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार स्थानीय क्लब ने विभाग की अनुमति के बिना समारोह का आयोजन किया और वे तेज आवाज में गाने बजा रहे थे। पुलिस ने समारोह में इस्तेमाल हो रहे उपकरण जब्त करने के साथ आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया।

Videos similaires